बौद्घिक सत्र में नशा मुक्ति अभियान पर परिचर्चा की
अल्मोड़ा। स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया ,एक दिवसीय शिविर के बौद्घिक सत्र में नशा मुक्ति अभियान पर परिचर्चा की गई । शिविर के बौद्घिक सत्र में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक ड सिराज अहमद ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत के कारण व समाधान पर बोलते हुए स्वयं में आत्म बल बढ़ाने की बात स्वयंसेवी छात्र- छात्राओं से कहीं, जबकि ड प्रभाकर त्यागी ने नशे से होने वाले दुष्प्रभाव पर चर्चा की और छात्र -छात्राओं को बताया कि किस तरह आत्म नियंत्रण द्वारा अपने आप को इससे दूर रखा जा सकता है। कार्यक्रम में मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ज्योति राणा व डक्टर कुसुम लता ने किया, इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अलावा महाविद्यालय के प्राध्यापक ड शीला ,विजयपाल, मोनिका टम्टा, मनोरमा मित्रा, एपिन सिंह मौजूद रहे।