बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर की चर्चा

Spread the love

-कोटद्वार में हुई एजुकेशन मिनिस्टीरियल स्टाफ की अभिमुखीकरण कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में जनपद के पांच ब्लॉकों के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत एजुकेशन मिनिस्टीरियल कर्मचारियों की अभिमुखी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
शनिवार को आयोजित कार्यशाला में द्वारीखाल, ज़हरीखाल, रिखणीखाल, नैनीडांडा, दुगडा विकासखंड में कार्यरत लगभग 250 मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सुधार के लिए मिनिस्ट्रियल कार्मिकों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। हम सभी को प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए। कार्यशाला में विद्यालय विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें कार्यालय प्रबंधन, समय प्रबंधन, पत्रों की ड्राफ्टिंग ,अवकाश नियमों की जानकारी, प्रशासनिक कार्रवाई, बजट, जिला एवं राज्य योजना समग्र शिक्षा अभियान कार्यों का अनुश्रवण, पीटीए का गठन, विद्यालय डीडीओ के दायित्व एवं अधिकार, अधिप्राप्ति नियमावली आदि कई महत्वपूर्ण बिंदु थे। कार्यशाला के समापन पर दुगड्डा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने वित्त से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी कार्मिकों को उपलब्ध करवाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान, अंकित काबोज, कुलदीप सिंह रावत, विनोद रावत, विजय मधुवाल सुबोध ध्यानी ,केवल सिंह नेगी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *