जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड रिखणीखाल के संकुल संसाधन केंद्र कुमाल्डी (धामधार) में सेवारत शिक्षकों का दो दिवसीय फालोअप प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान ईश वंदना, निपुण प्रार्थना भी की गई। साथ ही विद्यार्थियों के बेहतर विकास को लेकर भी चर्चा की गई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुमाल्डी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में सभी से अपने शिक्षणानुभव साझा करने की अपील की गई। इस अवसर पर प्रतिभागी शिक्षकों ने वर्णमाला से शब्द निर्माण, चुनौतियां, समाधान, शुद्धोच्चारण व निरंतर प्रयास में संबोध से स्थायी ज्ञान कराना, बच्चों की मानसिक विकारानुसार स्थैतिक शिक्षण, कक्षावार के साथ विषयवार, लर्निंग आउटकम को ध्यानाकर्षित करते हुए शिक्षण, झिझक दूर कर बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ना आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर संदर्भदाता दिलवर शाह, श्याम सिंह चौहान, सरला रावत, मनोज गुसाईं, भगवान दास, निर्मला डबराल, प्रेरणा रानी, अब्दुल कयूम, अरुण भारद्वाज, सर्वेन्द्र नेगी, मनोज घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।