यूनियन का कार्यकाल बढ़ाने पर किया विचार-विमर्श
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन की बैठक में यूनियन के कार्यकाल को तीन साल से बढ़ाकर पांच साल करने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जीएमटी के भवनों का किराया भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
बद्रीनाथ मार्ग स्थित गढ़वाल मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के कार्यालय में संदीप अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जीएमटी यूनियन के कार्यकारिणी के सदस्यों, चालक परिचालक व खलासियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में यूनियन की कार्यकारिणी के कार्यकाल को तीन वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष किए जाने पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस पर सहमति जताई। जीएमटी भवनों में रहने वाले किराएदारों के किराया वृद्धि करने का भी निर्णय लिया गया। कहा कि जो किराएदार बढ़े हुए किराए से संतुष्ट नहीं है, उन्हें दुकान खाली करवाने के नोटिस जारी किए जाएंगे। दुकान खाली न करने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सतपुली में यूनियन की जमीन को लीज पर दिए जाने का भी निर्णय लिया गया। कहा कि यूनियन के सदस्यों को जमीन लीज पर दिए जाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। यूनियन के सदस्य जमीन को लीज पर लेने के लिए तैयार न होने पर ही अन्य लोगों को जमीन को लीज पर दिया जाएगा।