गजा में मेले के आयोजन को लेकर बैठक में चर्चा

Spread the love

नई टिहरी : चंबा ब्लॉक के गजा में प्रत्येक वर्ष आहूत होने वाले पौराणिक मेला को भव्य रूप से मनाने के लिए नगर पंचायत में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि 11 और 12 गते वैशाख माह को आयोजित होने वाला मेला इस वर्ष 24 और 25 अप्रैल को मनाया जाएगा। नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेला की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए। निर्णय लिया गया कि 24 अप्रैल को पौराणिक मंडाण घंडियाल मंदिर में लगेगा। मेले की प्रशासनिक व्यवस्था तहसील गजा, ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस की रहेगी। मेले में शांति व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। चौहान ने बताया कि मेले को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए टीम भावना से कार्य किया जाएगा। मेला समिति में सभासदों सहित सभी वरिष्ठजनों से सहयोग लेंगे। अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में मेला स्थल पर साफ-सफाई और सजावट की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि गंगा दशहरा के समय घंटाकर्ण पर्यटन विकास मेले का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार विनोद तिवारी, पुलिस चौकी प्रभारी मनीष नेगी, जल संस्थान के जेई मुनेंदर सुरियाल, व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद चौहान, अधिशासी अधिकारी रोहित परमार, सभासद राजेंद्र चौहान, जसवंत सिंह, रंजना चौहान, जमुना देवी, अजय सिंह, मनीष रावत मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *