हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता की चुनौतियों पर चर्चा
काशीपुर। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी में पत्रकारिता की महत्ता और आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सोमवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर काशीपुर मीडिया सेंटर द्वारा बाजपुर रोड स्थित एक होटल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि उनकी इच्छा भी पत्रकार बनने की थी, लेकिन वह नहीं बन सके। उन्होंने कहा कि एस्कर्ट फार्म में सरकारी भूमि पर पत्रकारों के लिए आवासीय कलोनी बनाने के लिये सरकार से प्रयास किये जाएंगे। काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर जनता के बीच काम करता है। उन्होंने कहा कि एस्कर्ट फार्म में शीघ्र ही पत्रकार कलोनी की स्थापना कराने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार नदीमउद्दीन एडवोकेट ने कहा कि पत्रकार समाज का एक आइना है न कि सरकार का जनप्रतिनिधि। समाज में हर पत्रकार की महत्ता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र को बचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। पत्रकारों को भी निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए। गोष्ठी में मेयर ऊषा चौधरी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, राम मेहरोत्रा, खिलेंद्र चौधरी, संदीप सहगल, प्रभात सहानी, दीपिका गुड़िया आत्रेय समेत प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।