जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। कहा कि बेहतर शिक्षा हर किसी का अधिकार है।
दुर्गापुरी स्थित एक बारात घर में बैठक का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जगदीश राठी ने कहा कि विद्यालयों में छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। कहा कि नए सत्र में सभी शिक्षक नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगें। बैठक में प्रत्येक ब्लाक से आए शिक्षकों ने शिक्षकों के हितों से जुड़े मुद्दों को उठाया। इसके अलावा संगठन की मजबूती को लेकर भी मंथन किया गया। जिलाध्यक्ष जगदीश राठी ने कहा कि शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की जाएगी, इसके अलावा महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर शिक्षामंत्री से वार्ता की जाएगी। इस मौके पर हरीश चंद्र, भगत सिंह, निशिबाला, चमन गिरि, किशन राठी, हरीश कुमार, नरेंद्र कनपोडिया, रोशन लाल, येगेंद्र, शमशेर जंग, सुनील टम्टा, कमलेश कुमार, गणेश चंद, विपिन कुमार मौजूद रहे।