पेंशन संबंधी समस्याओं पर की चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वन विकास पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी शाखा गढ़वाल क्षेत्र की ओर से पेंशन संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई। कहा कि अव्यवस्थाओं के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
रामरतन सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सतीश चंद्र शर्मा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय मंत्री मोहन नेगी ने कहा कि प्रभागीय प्रबंधकों/आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा पेंशन व वेतन वितरण तैयार करने में हीला हवाली की जा रही है। जिससे पेंशनर के हित बाधित हो रहे हैं। बैठक को संबोधित करते हुए जगदीश जोशी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मिैयों के साथ जानबूझकर इस तरह की हरकती की जा रही है। इससे सेवानिवृत्त कर्मी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इस मौके पर अशोक नेगी, एनएन पोखरियाल, सुरेश दर्शन, बृजमोहन, पूर्णानंद पांडेय आदि मौजूद रहे।