बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों पर की चर्चा
श्रीनगर गढ़वाल : बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर के महंत आशुतोष पुरी द्वारा शुक्रवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बैकुंठ चतुर्दशी के दिन संतान प्राप्ति के लिए कमलेश्वर मंदिर में होने वाले खड़ दिया अनुष्ठान व मेले से संबंधित तैयारियों पर चर्चा हुई। अनुष्ठान की तैयारियों पर मंदिर समिति द्वारा दायित्व भी सौंपे गए। कमलेश्वर मंदिर के मंहत आशुतोष पुरी महाराज ने बताया कि 14 नवम्बर को बैकुंठ चतुर्दशी मेले को लेकर कमलेश्वर मंदिर में इन दिनों रंगरोगन व साफ-सफाई की जा रही है। कहा कि खड़ दिया अनुष्ठान को लेकर एक सौ पैंसठ से अधिक लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन करवाया है जो 14 नवम्बर तक जारी रहेगा। इस मौके पर डांग व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ पांडे, जितेंद्र रावत, पंकज सती, दिनेश पटवाल, मुकेश चमोली, संजय घिल्डियाल, आशीष उनियाल, दिनेश रुडोला आदि मौजूद रहे । (एजेंसी)