विधिक सेवा जागरूकता शिविर की तैयारियों पर की चर्चा
चमोली। 15 अक्टूबर को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्टतम न्यायमूर्ती और उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कालेज तलवाड़ी मे बहुउद्देश्यीय जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाना है, इस शिविर के आयोजन की तैयारियों को लेकर सीनियर सिविल जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिमरनजीत कौर ने ब्लक सभागार थराली मे तहसील के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बुधवार को बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुचे इसके लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा। बैठक मे शिविर के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी । जिला विधिक प्राधिकरण सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि राज्य विधिक प्राधिकरण द्वारा इंटर कालेज तलवाड़ी मे बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। बैठक मे तहसीलदार थराली प्रदीप नेगी,कानूनगो जगदीश प्रसाद गैरोला , वनक्षेत्राधिकारी मध्य पिंडर रेंज हरीश थपलियाल, विद्युत वितरण खंड अधिकारी थराली अतुल कुमार, खंड विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पांडे ,ब्लक प्रमुख कविता नेगी ,थराली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी कुनियाल ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सलाहकार समीर बहुगुणा और अधिवक्ता रमेश थपलियाल मौजूद रहे।