जिला योजना की रूपरेखा तय करने पर की चर्चा
चमोली। चमोली जिले की जिला योजना वर्ष 2023-24 की रूपरेखा तैयार करने को लेकर जिला मुख्यालय में मंथन और विमर्श शुरू हो गया है । मुख्य विकास अधिकारी डा़ ललित नारायण मिश्र ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि नए विकास योजनाओं के औचित्यपूर्ण आगणन के साथ प्रस्ताव तैयार करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के सुझावों एवं जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अति आवश्यक योजनाओं की प्राथमिकता निर्धारित करते हुए जिला योजना में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें। अपूर्ण योजनाएं और अवशेष देनदारी से संबधित योजनाओं को भी प्रस्तावित विभागीय परिव्यय में शामिल करें। उन्होंने विकास विभागों को स्वरोजगार आधारित एवं क्लस्टर बेस योजनाओं के प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक काश्तकारों, किसानों एवं आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित योजनाओं एवं अनुमानित बजट को लेकर भी चर्चा की गई। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि शासन से इस जनपद की जिला योजना वर्ष 2023-24 हेतु 6875़34 लाख का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है, जिसमें 2198़63 लाख चालू, बचनबद्व एवं मानदेय के लिए और 1031़30 लाख का परिव्यय स्वरोजगारपरक योजनाओं के लिए निर्धारित है।