प्रशासन-प्रेस संबंध सशक्त करने पर चर्चा
नई टिहरी। डीएम डा़ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने प्रशासन एवं प्रेस सम्बन्धों को अधिक सशक्त बनाने तथा शासन-प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने के लिए अहम निर्णय लेने की बात कही। जिला सभागार में आयोजित बैठक में गत बैठक में दिये निर्देशों के क्रम में की गई कार्यवाही, प्रशासन एवं प्रेस के संबंधों को अधिक सशक्त बनाने, शासन-प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने एवं पत्रकार उत्पीड़न व समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई। सूचना विभाग को प्रेस प्रतिनिधियों को उचित सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश सूचना विभाग को दिए। इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, पीआरओ एसएसपी संजय मिश्रा, एडीआईओ भजनी भंडारी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे