जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों की मासिक बैठक में कोटद्वार विधानसभा की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर कोटद्वार से दिल्ली के लिए गढ़वाल एक्सप्रैस को रात्रि में संचालित करने व मसूरी एक्सप्रैस को पकड़ने के लिए कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच लोकल ट्रेन संचालित करने की मांग की गई। चेतावनी दी कि उपरोक्त मांगों पर शीघ्र ध्यान न दिए जाने की स्थिति में मंच जनसहयोग से आंदोलन करने पर बाध्य होगा।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा के लिए राजनैतिक दलों की ओर से किए गए चुनावी वायदे अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाए हैं, इस कारण आम जन में रोष पनप रहा है। कहा कि कोटद्वार को जिला बनाने, क्षेत्र में मेडिकल कालेज की स्थापना करने, चिलरखाल-हरिद्वार मोटर मार्ग निर्माण सहित कई घोषणाएं कागजों में ही सिमट कर रह गई हैं। नगर निगम की ओर से पदमपुर में पंचायत भवन में संचालित हो रहे उप डाकघर को बंद करने का आदेश जारी किया गया है, जो अनुचित है। कहा कि खाली पड़े पंचायत घरों में सीएससी सेंटर खोले जाने चाहिए। बैठक में मंच अध्यक्ष सीपी नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट, पूरर्ण ंसह रावत, हरीश चंद्र भदूला, दिनेश जुयाल, राजेंद्र कोटनाला, देवव्रत काला, राकेश अग्रवाल, विजय माहेश्वरी, एसएन नौटियाल आदि थे।