शिक्षक संघ की समस्याओं पर की चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी की बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्यशिक्षाधिकारी से शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं जल्द हल करने की मांग की गई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष और मंत्री ने भी हिस्सा लिया।गुरुवार को मुख्यशिक्षाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुसांई ने कहा कि जिले के शिक्षकों के स्थायीकरण लंबित है जिन्हें जल्द निपटाया जाए। इस दौरान संघ ने एलटी व प्रवक्ता चयन वेतनमान के लिए जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर चयन व प्रोन्नत प्रकरण हल करने, बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी बोर्ड कार्यालय के मानक के तहत लगाने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में ना लगाने की मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ खंडशिक्षाधिकारियों द्वारा आयुवेर्दिक अस्पताल के चिकित्सा प्रमाण पत्र पर आपत्ति लगाई जा रही है। बैठक में जिलामंत्री बिजेंद्र सिंह बिष्ट, जिला संयुक्त मंत्री आशीष खर्कवाल आदि शामिल थे।