उत्तराखंड की दशा व दिशा पर की चर्चा
राज्य स्थापना दिवस पर महाविद्यालय वेदीखाल में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने “वर्तमान परिपेक्ष में उत्तराखंड की दशा एवं दिशा” विषय पर चर्चा की।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने राज्य निर्माण में आंदोलनकारियों के योगदान को याद किया। महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र सिंह रावत ने छात्रों को उत्तराखंड राज्य गठन के इतिहास के बारे में जानकारी दी। कहा कि आंदोलनकारियों के योगदान से ही हमें उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई है। डॉ. सतीश कुमार के द्वारा उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां एवं आने वाले समय में किस प्रकार से रोजगार एवं स्वरोजगार उत्पन्न किए जा सकें इस बारे में जानकारी दी गई। बी .एड विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.राम किशन पाल ने कहा कि हमें अपने प्रदेश के बेहतर विकास के लिए कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र विवेक ममगाईं के द्वारा किया गया।