नई टिहरी। रविवार को उद्योग व्यापार मंडल न्यू टिहरी की एक अहम बैठक सुमन पार्क संपन्न हुई। जिसमें व्यापारी हितों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को अवगत कराने का निर्णय हुआ। बैठक में निर्णय हुआ कि नई टिहरी के व्यापारियों के हितों को देखते हुए यात्रा सीजन में सभी वाहनों को चंबा से नई टिहरी बीपुरम होते हुए भेजा जाए या वन वे किया जाए। केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी वाला मैदान सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए रिक्त रखा जाय। नई टिहरी में पार्किंग का नव निर्माण कार्य करवाया जाए। मुख्य बाजार को आपस में जोड़ने के लिए एक सूक्ष्म पुल का निर्माण कार्य करवाया जाए। चंबा, नई टिहरी, बीपुरम, खांडखाला व कोटी कॉलोनी का होल्डिंग एवं बैनर के माध्यम से व्यापकर प्रचार-प्रसार कार्य किया जाय। चंबा नई टिहरी मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए। नई टिहरी से बोराड़ी-बोराड़ी से कोटी कालोनी तक रोपवे का निर्माण कार्य करवाया जाए। बाजार के सभी शौचालयों की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक की जाय। नई टिहरी में कूड़े का बिल ₹100 से घटाकर ₹50 प्रति माह किया जाए। नई टिहरी में पेट्रोल पंप एवं मदिरा की दुकान खोली जाये। नई टिहरी के अंदर स्थित मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों का सौंदर्यकरण एवं पार्कों का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाए। नई टिहरी बीपुरम से कोटि-नई टिहरी तक बस का संचालन कार्य किया जाये। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भगवान सिंह रावत, महामंत्री मनोज चमोली, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, अब्दुल अतीक, मायाराम थपलियाल, स्वयंबर चौहान, विनोद डोभाल, सभासद विजय कठैत, विजयपाल, अजय गुप्ता, जयेंद्र, किशोरी बेलवाल, धनपाल पंवार, सुनील आदि मौजूद रहे।