राइंका कन्यालीकोट में हुआ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
बागेश्वर। राजकीय इंटर कलेज कन्यालीकोट में छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के सपनों और लक्ष्यों का पूरा करने का काम कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा के दौरान तनाव से निपटने में छात्रों को मदद मिल रही है। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्त किया गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू, खंड शिक्षाधिकारी चक्षुपति अवस्थी, प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश मिश्रा, हरीश आगरी, ग्राम प्रधान सुरेंद्र गढ़िया, गिरीश गढ़िया, प्रकाश गढ़िया आदि उपस्थित थे।