गढ़वाली व हिंदी काव्य गोष्ठी को लेकर की चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की बैठक में पोखड़ा में होने वाली गढ़वाली व हिंदी काव्य गोष्ठी की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को प. विलोचन प्रसाद नवानी छात्रवृत्ति देने का भी निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण विकास मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने किया। सर्वप्रथम प्रखंड पोखड़ा के गंवाणी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगे। विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश नवानी ने कहा कि कार्यक्रम में क्षेत्रीय लेखक व कवियों को आमंत्रित किया जाएगा। एक दर्जन शासकीय व असाशकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। कहा कि इस बार उच्च शिक्षा के लिए एक छात्रा या छात्र को पूर्ण कालिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिसका पूरा खर्चा आईआईटी कानपुर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. राजेंद्र प्रसाद नवानी वहन करेंगें। इस मौके पर शिव प्रसाद कुकरेती, विजय लखेड़ा, डा. चंद्रप्रभा कंडवाल, विद्या नवानी, नरेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र वर्मा, शंकर दत्त गौड़ मौजूद रहे।