प्रबंध कमेटी के सदस्यों के इस्तीफे को लेकर की चर्चा
रुद्रपुर। गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में सिख संगत की बैठक में गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के प्रबंध कमेटी के सदस्यों के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया में चल रही चर्चाओं पर नाराजगी जताई। वक्ताओं ने कहा कमेटी सदस्यों को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सिख संगत ने चुनकर गुरुद्वारा साहिब की सेवा के लिए भेजा है। वह स्वेच्छा से इस्तीफा नहीं दे सकते। सेवा में कोई अड़चन या समस्या आ रही है तो संगत को आमंत्रित कर अवगत कराया जाए। संगत उचित निर्णय लेगी। सोमवार को वक्ताओं ने कहा गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की ओर से सोशल मीडिया के जरिए सामूहिक इस्तीफे की बात करना तर्कसंगत नहीं है। संगत ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरबंश सिंह चुघ की ओर से अब तक गुरुद्वारा प्रबंध को सुचारू व संवैधानिक तरीके से चलाने की प्रशंसा की। उन्होंने अध्यक्ष चुघ व सदस्यों से गुरु मर्यादा में रहकर गुरुद्वारे की सेवा करने और उत्साह के साथ अपना कार्यकाल पूरा करने की अपील की। यहां पाल सिंह, फतेहजीत सिंह, सतवंत सिंह बागी, रणजोध सिंह, परबजीत सिंह, सतनाम सिंह, कैप्टन आत्मा सिंह रहे।