लोक पंचायत के सम्मेलन की तैयारियों को लेकर की चर्चा
विकासनगर। लोक पंचायत जौनसार बावर के तत्वावधान में आगामी 22 और 23 अक्टूबर को समाल्टा में आयोजित स्याणा सम्मेलन को लेकर रविवार को विभिन्न खतों के खत स्याणाओं के साथ जीवनगढ़ स्थित लोग पंचायत कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जौनसार बावर के सभी खत स्याणाओं एवं खाग स्याणाओं के सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में लोक पंचायत के सदस्य श्रीचंद शर्मा ने कहा है कि जौनसार बावर के सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने एवं न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने वाले स्याणाओं का समाल्टा सम्मेलन अद्भुत होगा। इस सम्मेलन में जौनसार बावर से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा और वार्ता होगी। उन्होंने कहा है कि यह संवाद दो दिनों तक नौ सत्रों में संपन्न होगा, जिसमें प्रत्येक सत्र के विषयों का निर्धारण किया गया है। लोक पंचायत के सदस्य रणवीर सिंह तोमर ने कहा कि लोक पंचायत द्वारा विभिन्न अवसरों पर विभिन्न क्षेत्रों के सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि सांस्कृतिक कलाकारों का सम्मेलन, वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन, प्रवासी सम्मेलन आदि आयोजित किये गए है। सम्मेलनों का उद्देश्य जौनसार बावर क्षेत्र में अपने इतिहास, लेखन तथा अपनी संस्कृति एवं रीति-रिवाजों को कायम रखना है। बैठक में सदर स्याणा शूरवीर सिंह चौहान, जगवीर सिंह, प्रताप सिंह,जयेंद्र सिंह चौहान, दिनेश सिंह तोमर, राजेंद्र सिंह राय, पूरन सिंह, सरदार सिंह रावत, संजय चौहान, राजीव नेगी, राकेश शर्मा, दौलत सिंह, अतर सिंह तोमर, राजेश्वर सिंह तोमर, लोक पंचायत के सदस्य भारत सिंह चौहान, अनिल सिंह तोमर, चमन नेगी, सतपाल चौहान, प्रदीप चौहान, प्रताप सिंह बिष्ट, प्रीतम सिंह चौहान, गम्भीर सिंह, कांति चौहान, सुनील बिष्ट आदि उपस्थित रहे।