व्यापारियों की समस्याओं पर सम्मेलन में हुई चर्चा
नईटिहरी। उद्योग ब्यापार मण्डल के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी गढ़वाल भ्रमण के तहत टिहरी पहुंचे। यहां पर नई टिहरी, बौराड़ी, बीपूरम व कोटी कालोनी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से सम्मेलन में रूबरू होते हुये उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की। व्यापारियों की समस्याओं को सरकार के सामने रखने की बात कही। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल, महामंत्री प्रकाश मिश्रा, कोषाध्यक्ष एनसी तिवारी व प्रदेश संरक्षक बाबूलाल गुप्ता गढ़वाल भ्रमण कार्यक्रम के तहत टिहरी पहुंचे। व्यापारियों ने प्रदेश पदाधिकारियों को फूलमालाओं से स्वागत किया। बौराड़ी मिलन केंद्र में इस मौके पर व्यापारियों का सम्मलेन किया गया। जिसमें टिहरी जिले की उद्योग ब्यापार मण्डल की समस्त इकाइयों ने प्रतिभाग करते हुये अपनी समस्याओं को रखा। प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल ने व्यापारी हित में कार्य करने एवं सरकार से व्यापारी हितों की सुरक्षा के कदम उठाने के लिए ठोस पैरवी की बात कही। कहा कोरोना महामारी मे सबके व्यापार चौपट हुये हैं। आज भी कई व्यापारी कर्ज के तले दबे हैं। सरकार को व्यापारियों के लिए अलग से राहत पैकेज देना चाहिए। प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने व्यापारी वर्ग के संगठन को मजबूत करने के साथ व्यापारियों की बात सरकार तक मजबूती से पहुंचाने की बात कही। कोषाध्यक्ष एनसी तिवारी एवं प्रदेश संरक्षक बाबूलाल गुप्ता ने भी व्यापारी वर्ग को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने हितों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का काम व्यापारी करेंगे। इस मौके व्यापार मंडल नई टिहरी के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, बौराड़ी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष मेहताब गुनसोला, महामंत्री देवराज कुमाई, कोषाध्यक्ष दिपेन्द्र नेगी, कोटी अध्यक्ष कुलदीप पंवार, प्रदेश संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल, जिला मंत्री मायाराम थपलियाल, प्रदेश मंत्री अब्दुल अतीक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रकाश डोभाल, जिला मीडिया प्रभारी स्वयंवर चौहान, जिला उपाध्यक्ष दीपक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल एवं संयुक्त जिला महामंत्री संजय बहुगुणा ने संयुक्त रूप से किया।