दिशा पाटनी अपने बेहतरीन लुक की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में न्यूयार्क फैशन वीक 2025 के दौरान दिशा ने केल्विन क्लेन शो में सबका ध्यान खींचा। अभिनेत्री ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं।
दिशा एक पारदर्शी काले रंग की ड्रेस में नजर आईं, जो उनके ऊपर काफी अच्छी लग रही थी। उन्होंने स्लीक हाई-वेस्ट ट्राउजर्स और कम से कम एक्सेसरीज पहनी। इस लुक में वह काफी बोल्ड लग रही हैं। अपने लंबे बालों और अपने चेहरे के भावों को निखारते हुए साफ्ट मेकअप में दिशा हर फ्रेम में आत्मविश्वास से भरी दिखीं।
दिशा के फैंस ने उनकी तस्वीरों को लाइक किया है और खूब तारीफ की हैं। एक फैन ने उन्हें बहुत खूबसूरत बताया। एक दूसरे ने लिखा बहुत हाट। एक यूजर ने कहा आप काले कपड़ों में बहुत अच्छी लगती हो। एक और यूजर ने दिशा की फिट बाडी की तारीफ की है।
जहां दिशा की तस्वीरें हर जगह लोगों का दिल जीत रही हैं, वहीं उनके परिवार को एक बेहद बेचैन करने वाली घटना का सामना करना पड़ा। 12 सितंबर को, अज्ञात हमलावरों ने बरेली के सिविल लाइंस स्थित उनके पिता जगदीश पाटनी के घर के बाहर गोलीबारी की।
जगदीश पटानी ने एएनआई को बताया दो अज्ञात हमलावरों ने मेरे घर पर गोलीबारी की। बरेली पुलिस, एसएसपी और एडीजी सभी इस मामले में काम कर रहे हैं। गोलियां स्थानीय नहीं हैं। मुझे लगता है कि 8-10 राउंड गोलियां चलाई गईं। मुझे सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि गोल्डी बरार ने जिम्मेदारी ली है, लेकिन अभी तक ये पता नहीं है कि गोली किसने चलाई है।
००