दिसम्बर में होगें जिला उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार इकाई के चुनाव आगामी दिसम्बर माह में सम्पन्न होगें। मंडल की ओर से 30 नवम्बर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
गुरूवार को आयोजित बैठक में मंडल की कोटद्वार इकाई के चुनाव के बारे में विचार विमर्श किया गया। मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के कारण कोटद्वार इकाई के चुनाव स्थगित हो गये थे। बैठक में कोटद्वार इकाई के चुनाव दिसम्बर माह में सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो व्यापारी वर्तमान में कोटद्वार इकाई के सदस्य नहीं बन पाये है वह 30 नवम्बर तक सदस्यता ले सकते है। बैठक में कोटद्वार व्यापार मंडल के महामंत्री लाजपत राय भाटिया, संगठन मंत्री प्रदेश अजय गुप्ता, ऋषि ऐरन, राजदीप माहेश्वरी, बंटी कैंथोला, गोपाल बंसल आदि मौजूद थे।