ब्लाक प्रमुख के खिलाफ प्रदर्शन
चमोली। कंडारा की क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजना भंडारी, एरवाड़ी की सीमा देवी, खत्याड़ी के दिगंबर सिंह, उत्तरों की अंजना देवी, देवल के अरविंद सिंह, मझखोला के विक्रम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि विकासखंड की हालात दयनीय है। जिस प्रकार से खंडविकास अधिकारी की प्राथमिक जांच में ब्लाक प्रमुख पर गबन और विकास योजनाओं में वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। साथ ही मामले में गड़बड़ी पाए जाने पर ब्लाक प्रमुख को इस्तीफा देना चाहिए। इससे पूर्व ब्लाक सभागार में प्रधान संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष खिलदेव सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि मीडिया में प्रकाशित रिपोटों में प्रमुख पर गबन पर आरोप हैं। ऐसे में विकासखंड की छवि धूमिल हुई है। जिसके बाद दिए ज्ञापन में प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो 20 जुलाई से जनप्रतिनिधि सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह नेगी, उत्तम तोपाल, संजय कंडवाल, भगवान कंडवाल, दिग्पाल सिंह, जितेंद्र कुमार, सुशील बिष्ट, नरेंद्र तोपाल आदि शामिल थे।
बोलीं प्रमुख: कर्णप्रयाग की ब्लाक प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी ने कहा कि उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार और असत्य हैं। वित्तीय अनियमिता का कहीं कोई मामला नहीं है। विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है।