18 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। पुरानी पेंशन बहाली, गोल्डन कार्ड की खामियां दूर करने समेत 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले राज्य कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन का आगाज कर दिया है। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्द मांगों पर कार्यवाही की मांग की है। पिथौरागढ़ वन विभाग के प्रांगण में समिति के संयोजक इं.दिनेश जोशी के नेतृत्व में कर्मियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा पूर्व में शासन स्तर पर हुए समझौते के बाद भी राज्य सरकार कार्मिकों की मांगों को नजरंदाज कर रही है। जिसके विरोध में समन्वय समिति आंदोलन करने को मजबूर है। सचिव बिजेंद्र लुंठी ने कहा कार्मिकों को मिलने वाले एसीपी 10, 16, 26 वर्ष करने, मिनिस्ट्रीयल संवर्ग में भर्ती होने के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक, पुरानी पेंशन बहाल करने समेत प्रत्येक संगठन की ज्वलंत समस्याओं को मांग पत्र में शामिल किया गया है। कहा इन मांगों को सरकार अनसुना कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों ने जल्द मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।