मानदेय सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशाओं का प्रदर्शन
चम्पावत। आशा कार्यकत्री संगठन ने मानदेय सहित 12 सूत्रीय मांगों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। शुक्रवार को आशा कार्यकत्री संगठन जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा के नेतृत्व में उपजिला चिकित्सालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वह जुलूस निकालकर एसडीएम कोर्ट पहुंची जहां उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजकर कहा कि आशाओं को मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए नियुक्त किया गया था। लेकिन उनके बाद से ही विभिन्न सर्वे के काम पर जुटा दिया। जिसमें उनको मेहताना भी नहीं मिल रहा है। जिससे आशाओं का शोषण हो रहा है। उन्होंने सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, न्यूनतम वेतन 21 हजार किये जाने, कोरोना काल मे ड्यूटी के एवज में कोरोना भत्ता दिए जाने, कोविड कार्य मे लगी आशा वर्करों को 50 लाख का जीवन बीमा, 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा लागू किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर मांगे पूरी न नहीं हुई तो वह 30 जुलाई को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगी। यहां पदमा प्रथोली, रीता सिंह, रेखा पुजारी, रीना सिंह, दीपा धौनी, कौशल्या पांडेय, रेखा, पार्वती देवी, लक्ष्मी जोशी, हेमा जोशी, निर्मला पंत, मीना रावत, रेखा देवी, कमला मेहा, लक्ष्मी गहतोड़ी, सरस्वती देवी, सावित्री देवी, गंगा देवी, रेखा ढेक, हेमा देवी आदि मौजूद रही।