मंदिर, शहर, स्कूल, पार्किंग के अत्याधुनिक मॉडल का प्रदर्शन

Spread the love

ऋषिकेश। रेनेसा द्रोण स्कूल में शनिवार को कंप्यूटर साइंस और रोबोटिक्स प्रदर्शनी आयोजित की गई। छात्रों ने स्कूल, शहर, रडार, व्हीकल पार्किंग, हाउस के अत्याधुनिक रूप के मॉडल प्रस्तुत किए। इसके अलावा 60 प्रसिद्ध मंदिरों के मॉडल भी प्रदर्शित किए गए। शनिवार को रेनेसा द्रोण स्कूल में आयोजित कंप्यूटर साइंस और रोबोटिक्स प्रदर्शनी का शुभारंभ स्कूल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से बच्चों का मानसिक विकास होता है। स्कूल के प्रबंधक मनीष वत्स ने कहा कि टेक्नोलॉजी के युग में उनके स्कूल के छात्र-छात्राओं को शुरू से तैयार करना होगा, जिसके तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं को तैयार कर यह प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में कक्षा पांच से 10 तक के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने भारतवर्ष के 60 प्रसिद्ध मंदिरों की पेंटिंग बनाकर प्रदर्शित की। इसके साथ ही कंप्यूटर साइंस एवं रोबोटिक्स के तहत 20 मॉडल छात्र छात्राओं ने प्रदर्शित किए। रोबोटिक्स एवं कंप्यूटर साइंस के मॉडल में स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट शहर, स्मार्ट रडार सिस्टम, स्मार्ट व्हीकल पार्किंग, स्मार्ट हाउस और नवीनतम तकनीकी के तहत कृषि के कार्यों को प्रदर्शित किया गया। मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजय वशिष्ठ, संजय जिंदल, कंप्यूटर साइंस की प्रवक्ता रश्मि नेगी, रिचा बंसल, रुचि नेगी, शालिनी भट्ट, प्रियंका खंडूरी, संदीप सिंह, सरिता हीरा शर्मा, अर्चना चंदोला, अर्चना ध्यानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *