नई टिहरी : टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को विज्ञान से जुड़ी नई जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों ने विज्ञान के शानदार मॉडलों का भी प्रदर्शन किया। टीएचडीसी आईएचईटी में आयोजित कार्यक्रम का टीएचडीसी के एजीएम डीपी पात्रो, यूकॉस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ. डीपी उनियाल और आयोजन समिति के सचिव कुंवर राज अस्थाना ने शुभारंभ करते हुए विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नए प्रयोगों की जानकारी दी। कहा कि वर्तमान में विज्ञान ने अनेकों क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की। कहा कि छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान में हो रहे प्रयोगों का बारिकी से अध्ययन करना चाहिए। संस्थान के निदेशक डॉ. एसके प्रधान ने संस्थान में विज्ञान, हाइड्रो पावर, ड्रोन से लेकर अन्य तकनीकी शिक्षा के बारे में हो रही गतिविधियों की जानकारी दी। (एजेंसी)