नाराज पंचायत प्रतिनिधियों का प्रदर्शन रहा जारी
अल्मोड़ा। पंचायतों की मजबूती व 15वें वित्त में कटौती से जिलेभर के प्रधानों में असंतोष बरकरार है। नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने दूसरे दिन भी ब्लॉक मुख्यालयों में प्रदर्शन किया। धरना दिया। अधिकार मांगे। आपदामद के साथ विधायक व सांसद की भांति ग्राम पंचायतों को पांच-पांच लाख रुपये की निधि दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई। हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय में सभा हुई। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष देव सिंह भोजक ने पंचायतों के माध्यम से सीएससी केंद्रों को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह देने के फैसले को औचित्यहीन करार दिया। संगठन महासचिव गौरव कांडपाल, किशन बिष्ट, अर्जुन सिंह, पान सिंह, मनोज मेहरा, महेश लाल, अर्जुन सिंह, नंदकिशोर आर्या, मोहित जोशी, मनोज जोशी आदि मौजूद रहे।
प्रधानों का कार्यकाल बढ़ाओ : प्रमिला
ताड़ीखेत: ब्लॉक संगठन अध्यक्ष प्रमिला देवी ने प्रधानों का मानेदय 1500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने, पंचायत निधि व आपदा मद में पांच-पांच लाख रुपये का बजट आदि मांगें उठाई। बीडीओ रवि सैनी को ज्ञापन भी दिया। इस दौरान प्रधान हेमा पांडे, बीना देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, दीपा नेगी, हेमा कुवार्बी, नीलम नेगी, गीता रौतेला, ज्योति देवी मौजूद रहे।
10 जुलाई तक आंदोलन: गैड़ा
दन्यां : धौलादेवी ब्लॉक मुख्यालय में भी धरना प्रदर्शन हुआ। संगठन अध्यक्ष प्रताप सिंह गैड़ा ने कहा कि सरकार को जगाने के लिए 10 जुलाई तक आंदोलन जारी रहेगा। फिर भी न सुनी गई तो संघर्ष तेज करेंगे। बीडीओ उमेद सिंह गैड़ा को ज्ञापन भी दिया। इस दौरान महामंत्री तारादत्त पांडे, सावित्री देवी, पदम सिंह, दीपा साह आदि शामिल रहीं।
द्वाराहाट में भी हल्लाबोल: संगठन अध्यक्ष नरेद्र सिंह अधिकारी की अगुआई में बीडीओ शाकिर हुसैन को ज्ञापन दिया। धरने पर प्रधान जगदीश सिंह, उमेश कांडपाल, सुरेश चंद्र, भीमदेव, राकेश चंद्र, रेखा गोस्वामी, बसंती देवी, खीमादेवी, राधा देवी, लक्ष्मण कुमार आदि बैठे।