आप का प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बढ़ती बिजली दरों और बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जताई। आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से बिजली कटौती रोकने और बिजली दरें कम करने की मांग उठाई। बुधवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेपालीफार्म तिराहे पर पुतला फूंककर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि कोरोनाकाल में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हुए। लेकिन केंद्र व राज्य सरकार ने बिजली, पानी, स्कूली बच्चों की फीस आदि में कोई छूट नहीं दी। लोगों को बिजली के भारी भरकम बिल चुकाने पड़ रहे हैं। ऊपर से लगातार बिजली कटौती से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिल की कोई सीमा तय नहीं है, गरीब लोगों का बिल ज्यादा आ रहा है। बिजली बिल चुकाना आमजन के लिए मुश्किल हो रहा है। आप के जिला मीडिया प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि बिजली के बिलों में कटौती नहीं होती है, लेकिन बिजली कटौती रोजाना होती रहती है। आम आदमी की परेशानियां सरकार को नहीं दिख रही है। भाजपा सरकार सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने में ही लगी हुई है। बिजली पैदा करने वाले प्रदेश में ही लोगों को महंगी बिजली लेनी पड़ रही है। सरकार को जनता की कोई सुध ही नहीं है। उन्होंने बिजली दर को कम करने व बिजली कटौती रोकने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में संगठन सचिव दिनेश कुलियाल, विजय पंवार, संजय पोखरियाल, गणेश बिजल्वाण, विनायक गिरी, सुनील सेमवाल, प्रवीन असवाल, जयेन्द्र तड़ियाल, देवराज नेगी, जय प्रकाश भट्ट, ज्ञान रावत, लालमणि रतूड़ी, मनोज भट्ट, गगन मलिक, सुनील कुमार, अनिल शर्मा, अंकित गैरोला आदि शामिल रहे।