सितारगंज रोड के फड़ व्यावसाइयों ने तहसील में किया प्रदर्शन
रुद्रपुर। सितारगंज रोड के फड़ व्यावसाइयों ने तहसील में प्रदर्शन कर उन्हें बसाए जाने की मांग की है। फड़ व्यावसाइयों ने कहा उन्हें 16 तारीख को यहां चल रहे सौंदर्यीकरण के चलते हटाया गया था और 20 तारीख के बाद फड़ लगाने को कहा गया था। आज सुबह जब वह फड़ लगाने के लिए आये तो उन्हें हटा दिया गया।
तहसील पहुंचे फड़ व्यावसाइयों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार यूसुफ अली का घेराव किया। फड़ व्यावसाइयों ने कहा लगभग 106 व्यावसाई यहां पर 20 से 25 साल से व्यवसाय कर रहे हैं। यहां पर फास्टफूड, चिकन कर्नर, मोटर मैकेनिक, रेडियम, टायर पेंचर, बेल्डिंग, लोहार, नाई, सीट कवर, मूंगफली ठेले लगाकर अपना रोजगार कर काम कर रहे हैं। अगर उन्हें यहां से हटाया जाता हैं तो उन्हें कहीं पर व्यावसाय करने की जगह दी जाय। एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट ने पुलिस बल के साथ सुबह यहां आए फड़ व्यावसाइयों को हटा दिया था। एसडीएम ने कहा कि इस समय सफाई अभियान चल रहा है। फड़ व्यावसाइयों को संजय रेलवे पार्क के पास व्यवसाय करने के लिए लगातार उच्चाधिकारियों और रेलवे के साथ संपर्क किया जा रहा है। एसडीएम से मिलने वाले व्यावसाइयों में विनोद कुमार, रोहित, अनीश, मेहताब, महेश कापड़ी, अकील, राजू पांडे, जितेन सक्सेना, शाहिद अंसारी, सलीम, राजीव, चंद्रेश कुमार, नरेश पाल, दीपक गुप्ता, नन्हे आदि थे।