स्टेडियम न खुलने पर दवा प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। दवा प्रतिनिधियों ने स्टेडियम न खुलने पर आक्रोश जताया है।
प्रतिनिधियों ने कहा कोरोना काल में छोटे बच्चों तक के स्कूल खुल गए हैंए
लेकिन स्टेडियम में अभी भी ताले लटके हुए हैं। इससे खिलाड़ी अपनी
प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। बुधवार को अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व
में दवा प्रतिनिधि कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के
खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अध्यक्ष पांडे ने कहा
प्रदेश में सबकुछ अनलॉक हो गया हैए लेकिन स्टेडियम पर अभी भी रोक लगी हुई
हैं। स्टेडियम बंद होने से 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के खिलाड़ी प्रैक्टिस
से वंचित हैं। इसका असर उनकी खेल पर पड़ रहा है। कहा बीते रोज ही सरकार
ने प्राथमिक स्कूल तक खोल दिए हैं। बाद में दवा प्रतिनिधियों ने डीएम के
माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने सरकार से स्टेडियम खोलने की
मांग उठाई है।