जनता मिलन में 16 शिकायतों का निस्तारण
नई टिहरी। डीएम ड़ सौरभ गहरवार ने जनता मिलन कार्यक्रम में 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। सम्बंधित अधिकारियों को आम लोगों की शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। जिला सभागार नई टिहरी में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधान ग्राम पंचायत गैर (नगुण) ने स्वजल टिहरी से कम्पेक्टर वाले स्थान पर एक कक्ष, शौचालय निर्माण एवं सुरक्षा दीवार निर्माण के प्रस्ताव के संबंध में जानकारी चाही। जिस पर जिलाधिकारी ने डीडीओ, डीपीआरओ और एएमए जिला पंचायत को प्रकरण को देखने एवं तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। बोराड़ी निवासी पुष्पा देवी ने बस अड्डा बोराड़ी में आंवटित दुकान के न चलने के कारण दुकान को बाहर आंवटित करवाने का अनुरोध किया। जिस पर अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास एवं ईओ नगरपालिका टिहरी को मौके पर जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्राम गुल्डी चम्बा की हिमानी सजवाण ने माता-पिता की मृत्यु हो जाने के कारण आर्थिक सहयोग दिये जाने का अनुरोध किया। जिस पर डीपीओ को निर्देशित किया गया कि आर्थिक सहायता के लिए प्रकरण को विशेष केस के तहत भेजना सुनिश्चित करें। इस मौके सीडीओ मनीष कुमार, डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, ईई पुनर्वास आरके गुप्ता, डीडीओ सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।