तहसील दिवस में 32 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
चमोली। पोखरी की जनता ने प्रशासन से अपनी विभिन्न समस्याएं हल करने की गुहार लगाई। तहसील दिवस में जनता ने मुख्य विकास अधिकारी डा़ललित नारायण मिश्र की उपस्थिति में क्षेत्र की लोक शिकायतों को रखा । तहसील दिवस में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, सुरक्षा दीवार, अतिक्रमण, आधार कार्ड, मोबाइल नेटवर्क आदि से जुड़ी 59 शिकायतें मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखी। जिसमें से 32 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। मुख्य विकास अधिकारी ड़ ललित नारायण मिश्र ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। लोगों ने पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग व पोखरी-हापला-गुडम मोटर मार्ग सुधारीकरण और मसौली-नैलनौली व गुडम-नैल मोटर मार्ग डामरीकरण न होने की शिकायत की जिलासू-आली मोटर मार्ग पर भूस्खलन के कारण निर्माण कार्य पूरा न होने की समस्या पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क का एलाइनमेंट बदलने की प्रक्रिया गतिमान है। पानी के लिए परेशान ग्रामीणों ने काण्डई में पेयजल आपूर्ति बाधित होने तथा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सौडा मंगरा गांव में कुछ परिवारों को पेयजल कनेक्शन न मिलने और ऐरास गांव में चिन्हित जल स्रोत में पानी की कमी के कारण नए जल स्रोत को टेप कराने की मांग की । पोखरी नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी डा़महेश कुमार, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव, नायब तहसीलदार हरीश चन्द्र पांडेय आदि मौजदू रहे।