निकाय चुनाव : पौड़ी, कोटद्वार और सतपुली में आपत्तियों का निस्तारण शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी जिले में निकायों के वार्डों के लिए तय हुए मौजूदा आरक्षण को लेकर अंतिम दिन शनिवार तक आपत्तियों का मिलना जारी रहा। शनिवार को पौड़ी नगर पालिका के 11 वार्डों में कुल 43 आपत्तियां मिली। वहीं पौड़ी नगर पालिका में जिला विकास अधिकारी मनवंदिर कौर, सतपुली में एसडीएम अनिल चन्याल द्वारा आपत्तियों का निस्तारण शुरू कर दिया गया है। वहीं नगर निगम कोटद्वार के वार्डों में 190 आपत्तियां दर्ज की गई है। जिसमें से पचास आपत्तियों पर शनिवार को सुनवाई की गई। शेष आपत्तियों पर रविवार सुबह 11 बजे से तहसील परिसर में सुनवाई की जाएगी।
डीएम को फाइनल रिर्पोट मिलने के बाद उनके द्वारा अंतिम सूची जारी की जाएगी। डीएम स्तर से तय किए गए नगर निगमों, पालिकाओं और नगर पंचायतों के वार्डों के आरक्षण पर आपत्तियों के लिए शनिवार को अंतिम तिथि रखी गई थी। शनिवार तक पौड़ी नगर पालिका के 11 वार्डों के लिए 43, श्रीनगर व कोटद्वार नगर निगम के 40 वार्डों के लिए 11-11, सततुली नगर पंचायत के 4 वार्डों के लिए 2, स्वर्गाश्रम जौंक नगर पंचायत के लिए 1, दुगडडा नगर पालिका के 4 वार्डों के लिए 3 आपत्तियां दर्ज हुई। जबकि पहली बार अस्तित्व में आई नगर पंचायत थलीसैंण के 4 वार्डों के लिए एक भी आपत्ति नहीं आई। आपत्तियों में श्रीनगर नगर निगम के सामान्य वार्ड नंबर एक किलियासौड़ को एससी महिला के लिए आरक्षित किए जाने, वार्ड नंबर 21 को सामान्य किए जाने, वार्ड नंबर 29 को ओबीसी किए जाने, पौड़ी जिले की नगर पालिका दुगड्डा के वार्ड नंबर 2 को कोई सामान्य महिला तो कोई एससी महिला के लिए आरक्षित किए जाने, नगर निगम कोटद्वार के वार्ड 39 पूर्वी झंडीचौड़, आरक्षित वार्ड पश्चमी झंडी चौड़ 37 और ओबीसी के लिए आरक्षित लकड़ी पड़ाव संख्या 5 को सामान्य किए जाने सहित अन्य आपत्तियां शामिल है। वहीं, आपत्तियों की सुनवाई के लिए नामित अफसरों द्वारा सुनवाई जारी कर दी गई है।