जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद पौड़ी गढ़वाल के जिला न्यायालय एवं बा‘ न्यायालयों में किया गया।
लोक अदालत मेें फौजदारी मामले, राजस्व संबंधित मामले, धारा 138 एन.आई एक्ट से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर संबंधित मामले, वेतन भत्तों एवं सेवानिवृत्ति से संबंधित मामले, श्रम संबंधित मामले, दीवानी वाद, वैवाहिक वाद, घरेलू हिंसा वाद एवं बैंक एवं ऋण वसूली से संबंधित मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल श्रीमती नाजिश कलीम ने बताया कि शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में गठित कुल 09 बैंचों के द्वारा लंबित 1160 वादों का निस्तारण किया गया। साथ ही 61 प्री लिटिगेशन वादों का भी निस्तारण किया गया।