नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में नामकरण पार्टी में शराब न पिलाने को लेकर रिश्तेदारों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मामला पुलिस तक जा पहुंचा। जानकारी के अनुसार मूल निवासी नेपाल हाल निवासी बूचड़खाना तल्लीताल के एक व्यक्ति के घर में नामकरण संस्कार चल रहा था। इस दौरान दो रिश्तेदारों के बीच शराब न पिलाने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट भी हो गई। किसी तरह अन्य रिश्तेदारों ने मामले को शांत किया। इसके बाद दोनों रिश्तेदार थाने पहुंच गए। थाने में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद चलता रहा। जब पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही तो मामला शांत हुआ। एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।