कोटद्वार-पौड़ी

ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का रूट को लेकर हुआ विवाद

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हालत यह है कि मंगलवार को नजीबाबाद चौराहे से सिम्मलचौड़ के रूट पर संचालित होने वाले ई-रिक्शा चालकों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने कोतवाली में पहुंचकर एक-दूसरे पर शोषण का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों को वार्ता कर रूट तय करने के निर्देश दिए हैं।
नजीबाबाद चौराहे से सिम्मलचौड़ रूट पर प्रतिदिन कई ई-रिक्शा व आटो संचालित किए जाते हैं। लेकिन, पिछले कई दिनों से चालकों में विवाद की स्थिति बनी हुई है। उत्तराखंड ई-व्हीकल एसोसिएशन ने कुछ आटो व ई-रिक्शा चालकों पर यूनियन बनाकर उसके सदस्यों के शोषण का आरोप लगाया है। कहा कि आए दिन एसोसिएशन से जुड़े ई-रिक्शा चालकों से मारपीट की जाती है। मंगलवार को भी ई-रिक्शा चालकों की सवारियों को बीच रास्ते में उतार दिया गया। वहीं, दूसरे पक्ष ने ई-रिक्शा चालकों पर नियमों के विरूद्ध चलने का आरोप लगाया है। कहा कि रूट निर्धारित होने के बाद भी ई-रिक्शा चालक नियमों का उल्लंघन करते हैं। देर चल रही वार्ता के बाद भी जब कोई रास्ता नहीं निकला तो पुलिस ने दोनों पक्षों को निर्धारित रूट पर ही आटो व ई-रिक्शा चलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर रूपेश डबराल, रोहित कुमार, प्रेमपाल, प्रवीन डोबरियाल, दिनेश भंडारी, बृजमोहन, कैलाश, नरेंद्र पाल सिंह, महावीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!