पेयजल समस्या पर नाराजगी, विस अध्यक्ष ने मांगा जवाब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व में चेतावनी के बाद भी शहर में लगातार हो रही पेयजल किल्लत पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने जल संस्थान को पत्र भेजते हुए इस संबंध में जवाब मांगा है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने जलसंस्थान के अधिकारियों को पत्र लिखकर जबाब मांगा है। उन्होंने कहा कि गर्मियां शुरू होने से पहले वह अधिकारियों को पेयजल लाइनों को दुरस्त करने, लीकेज को बंद करने व टयूबवैलों की खराब मोटरों को ठीक करवाने के आदेश दे चुकी है, इसके बावजूद भी गर्मिया शुरू होते ही विधानसभा क्षेत्रों से पेयजल आपूर्ति न होने की शिकायतें आ रही है। जिससे लगता है कि अधिकारी अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन नहीं कर रहे है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों को पेयजल आपूर्ति करवाना विभाग की जिम्मेदारी है। विभाग अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकता है। कहा कि पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाओं को ठीक करें।