संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली: सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचना को लेकर की गई अपील का संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर अपीलकर्ता ने नाराजगी व्यक्त की है। कहा कि अधिकारियों की ओर से उन्हें गुमराह किया जा रहा है।
ग्राम रोंतेला प्रखंड कल्जीखाल निवासी महिपाल सिंह की ओर से रौंतेला सेन में लगाए गए सोलर प्लांट के बारे में सूचना अधिकार से जानकारी मांगी गई थी। जिस समय अवधी समाप्त होने के बाद पट्टी पटवारी पूर्वी मनियारस्यूं बनेखा द्वारा उन्हें सूचना भेजी गई। महिपाल सिंह ने बताया कि जवाब से संतुष्ट ने होने पर उन्होंने आगे अपील की। लेकिन, अपीलीय अधिकारी ने इसपर कोई भी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि जब वह गुरुवार को पट्टी पटवारी पूर्वी मनियारस्यूं-2 की चौकी बनेख पहुंचे तो वहां पर अपीलीय अधिकारी की ओर से अपील की सुनवाई नहीं की गई और कहा कि सूचना भेजने वाले पटवारी जो की इस समय उपस्थित नहीं है इसलिए अपील नहीं की जायेगी। उन्होंने अपील के लिए अन्य तिथि में आने की सूचना देने की बात कही गई । महिपाल सिंह ने कहा कि जब अपील की सुनवाई ही नहीं करनी थी तो पूर्व में इसकी सूचना देनी चाहिए थी, जिससे उनका आने-जाने में पैसा खर्च नहीं होता। साथ ही उनका अनावश्यक समय भी बर्बाद हुआ है। वहीं, अपीलीय अधिकारी राजीव घिल्डियाल ने बताया कि लोक सूचना अधिकारी/राजस्व उपनिरीक्षक पूर्वी मनियारस्यूं-2 राजस्व कार्य के लिए बाहर गए हुए थे, जिसकी सूचना कल देर शाम प्राप्त हई। जिस कारण अपीलकर्ता को इसकी सूचना समय पर नहीं दे पाए। साथ ही उन्होंने बताया कि मांगी गई सूचना की पूरी जानकारी लोक सूचना अधिकारी/राजस्व उपनिरीक्षक पूर्वी मनियारस्यूं-2 के पास है, जिस कारण सुनवाई नहीं हो पाई है। अपीलकर्ता को अन्य तिथि में बुलाकर सुनवाई की जाएगी।