ग्रीवांस कमेटी की रिपोर्ट से असंतुष्ट छात्रों ने प्रति कुलपति का किया घेराव

Spread the love

 

श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर छात्र संघ चुनाव की ग्रीवांस कमेटी की रिपोर्ट से असंतुष्ट छात्र नेताओं ने प्रति कुलपति का घेराव किया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि यदि ग्रीवांस कमेटी ने दो दिनों के भीतर संतोषजनक रिपोर्ट नहीं दी तो वह न्यायालय की शरण लेंगे।

गढ़वाल विवि के बिड़ला में 17 नवंबर को छात्र संघ चुनाव हुए थे। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमन पंत व कैवल्य जखमोला और सचिव पद के प्रत्याशी सूरज नेगी ने मतदान और मतगणना में धांधली का आरोप लगाया था। जिस पर उन्होंने ग्रीवांस कमेटी के अध्यक्ष डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी से छात्र संघ चुनाव की रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट से नाखुश प्रत्याशियों ने गुरूवार को गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति से मिलकर अपनी शिकायत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन बिंदुओं पर शिकायत निवारण प्रकोष्ठ से रिपोर्ट मांगी गई थी वह असंतोषजनक है। छात्र नेता अमन पंत, कैवल्य जखमोला, सूरज नेगी, पूर्व अध्यक्ष संदीप राणा ने कहा कि ग्रीवांस कमेटी ने रिपोर्ट आधी-अधूरी दी है। कहा चुनाव अधिकारी द्वारा छात्र संघ चुनाव में हुई मतगणना और मतदाताओं का संपूर्ण ब्योरा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रीवांस कमेटी में एक टॉपर छात्र और छात्रा होना जरूरी है, लेकिन कमेटी में उन्हें भी शामिल नहीं किया गया है। कहा कि कमेटी को इस संबंध में सभी पक्षों की सुनवाई कर निर्णय सुनना चाहिए था, लेकिन धांधली की शिकायत करने वाले छात्रों को ही सुनवाई के लिए नहीं बुलाया गया। प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि इस संदर्भ में छात्र संघ प्रत्याशियों से विस्तार से अपनी शिकायतों को लिखित में देने का कहा है। जिसके बाद शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व डीएसडब्ल्यू से वार्ता की जाएगी। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *