चंद्रबनी वार्ड के मुख्य मार्गों पर चलना हुआ दूभर
देहरादून। चंद्रबनी वार्ड के चोयला, भुत्तोवाला, पट्टियों वाला मार्ग व अमर भारती, शमशान घाट, गौतम कुंड़ मंदिर रोड व पित्थुवाला खुर्द, कैलाशपुर मार्ग खुदी होने से बारिश के बाद लोगों की आवाजाही दूभर हो गई है।
इन मार्गों पर मेंहूवाला क्लस्टर योजना के अंतर्गत जलनिगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है और सड़क निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड द्वारा किया जाना था। केंद्रीय वित्त योजना से मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। लेकिन पेयजल निगम के धीले रवैये के कारण लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने का काम शुरु नहीं किया है। स्थानीय पार्षद सुखबीर बुटोला ने बताया कि लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन तक हुई बारिश के बाद सड़क पर सब तरफ गड्ढे ही गड्ढे हो चुके हैं। कई दुर्घटनाएं इस मार्ग पर हो चुकी है। लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि पेयजल निगम द्वारा बिना अनुमति सड़कों पर खुदाई की है और उसका पैसा भी विभाग में जमा नहीं कराया है। पेयजल निगम के अधिकारी जल्द पैसा जमा होने की बात कह रहे हैं।