रुड़की। ब्लॉक में किए गए काम के पैसे नहीं मिलने के साथ ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार ने मंगलवार को भगवानपुर ब्लॉक में एक दिवसीय धरना दिया। ठेकेदार का कहना है कि राजनीतिक दबाव के कारण उसे परेशान किया जा रहा है। इस पर ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल का कहना है कि संबंधित ठेकेदार की कोई फाइल अभी तक उनके पास नहीं पहुंची है, इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ठेकेदार द्वारा उनपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। बीडीओ आलोक गार्गेय ने बताया कि उनके द्वारा कराए गए कार्य की भुगतान फाइल दो दिन पहले से सामने आई है। जिसे पास कर आगे भेजा गया है।