लोगों को बांटे मास्क, कंबल व सैनिटाइजर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। भारतीय रेडक्रास सोसायटी पौड़ी के तत्वाधान में पौड़ी तथा श्रीनगर में निर्धन व असहाय लोगों को कंबल, मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए। इस दौरान सोसाइटी ने अन्य संस्थाओं से भी लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
रेडक्रॉस सोसायटी के सभापति डॉ. ओपी भट्ट ने बताया कि पौड़ी जिला कारागार, जिला अस्पताल पौड़ी, थाना महौल्ला श्रीनगर, थाना श्रीनगर तथा श्रीनगर के विभिन्न बस्तियों में निर्धन लोगोें को सामाग्री उपलब्ध करायी गई। कहा कि श्रीनगर में कोतवाली श्रीनगर के सहयोग से निर्धन/असहाय लोगों को जरूरी सामाग्री वितरित की गई। अभियान के उपरांत जिला अस्पताल में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों द्वारा 03 यूनिट रक्तदान भी किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर जरूरमंद लोगों को आवश्यक सामाग्री वितरित कराई जाती है। जिसको लेकर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलता है। जिन जरूरतमंद लोगों को इस तरह सामाग्री की आवश्यकता है वह रेडक्रॉस सोसायटी से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर कोतवाल श्रीनगर हरिओम सिंह चौहान, रेडक्रास सचिव केशर असवाल सहित रघुराज सिंह चौहान अन्य उपस्थित थे।