नैनबाग शरदोत्सव में अव्वल प्रतियोगियों को बांटे पुरस्कार
नई टिहरी। नैनबाग शरदोत्सव विकास मेला और खेल प्रतियोगिता का देर रात पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। कबड्डी प्रतियोगिता के ओपन पुरुष वर्ग में तोमर क्लब बणगांव नैनबाग ने प्रथम तथा टिहरी पुलिस की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान अर्जुन सिंह सिरोही को मिला। नैनबाग के सरदार सिंह इंटर कलेज में आयोजित चार दिवसीय नैनबाग शरदोत्सव में समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व कबीना मंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि जौनसार और जौनपुर के लोगों में आपसी तालमेल अच्छा होने के साथ उनका आपस में रोटी बेटी का रिस्ता भी है। कहा प्रदेश में सरकारी नौकारियों के नाम घोटाले और धांधली हो रही है,प्रदेश की जनता सरकार से घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रही है,लेकिन सरकार मौन बैठी है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है,लेकिन सरकार महंगाई को काबू करने में पूरी तरह नाकाम रही है। खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि मेले हमारी संस्ति के प्रतीक है, आपसी मेल जोल से अपनी संस्ति को आगे बढ़ाया जा सकता है। कहासभी को मिलकर उत्तराखंड को शहीद आंदोलकारियों के सपनों का राज्य बनाना होगा। कैरम प्रतियोगिता में राकेश और अरविंद की जोड़ी ने प्रथम तथा कुलदीप और जयदीप की जोड़ी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। मैराथन दौड़ में नीरज चौहान, मनजीत, प्रवीन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में मनीष, हिमांशु, खुशी रावत तथा सीनियर वर्ग में अजय सिंह, अंशुल रावत, राहुल चौहान ने क्रमशरू प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। शतरंज में राकेश कवि प्रथम तथा प्रवेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर समिति अध्यक्ष ड़ विरेन्द्र रावत, सचिव प्रदीप कवि, बिजनेस र्केतुरा, दर्शन नौटियाल, गजे सिंह पंवार, मोहनलाल कवि, दिनेश र्केतुरा,सरदार सिंह कंडारी आदि मौजूद थे।