भाषण, निबन्ध, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कीर्तिनगर में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कार वितरित किए गए।
इस मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रमा मैखुरी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राइंका कीर्तिनगर के प्रधानाचार्य परशुराम सेमवाल ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। राजभाषा दिवस 14 सितंबर एवं 23 व 24 सितंबर को हुई प्रतियोगिताओं के तहत भाषण प्रतियोगिता में अमीषा प्रथम, ऋतिका द्वितीय तथा मयंक तृतीय स्थान पर रहे। निबंध में कोमल व ऐश्वर्या ने प्रथम, आशिका व निकिता ने द्वितीय एवं स्नेहा व मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में प्राची, कंचन, अमीषा प्रथम, दिलशाद, विकास व अनूप द्वितीय एवं अनुराग, सौरभ व सोमेश तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर शोधार्थी कुलदीप शर्मा व कार्यक्रम समन्वयक चैतन्य कुकरेती आदि मौजूद रहे।