छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: मुख्यमंत्री टैबलेट योजना के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए।
शुक्रवार को प्रधानाचार्य जानकी पंवार ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई को बेहतर बनाने के लि सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं। प्रथम चरण में टैबलेट के बिल का सत्यापन कर छात्रों को टैबलेट दिए गए। इस मौके पर डॉ सीमा चौधरी, विभाग प्रभारी वाणिज्य डॉ प्रीति रानी, मुख्य शास्ता डॉ रमेश सिंह चौहान, डॉ ऋचा जैन, डॉ अंशिका बंसल आदि मौजूद रहे।