वृद्धों को कंबल और खाद्य सामग्री वितरित की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड थलीसैंण की ग्राम पंचायत सरण, पीनाकोट में निराश्रित वृद्धों को कंबल और खाद्य सामग्री वितरित की गई। विकासखंड क्षेत्र में 17 निराश्रित लोगों से संपर्क किया गया। उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
खंड विकास अधिकारी थलीसैंड टीकाराम कोटियाल के नेतृत्व में टीम ने गांव में जाकर निराश्रित वृद्ध जनों से संपर्क किया और उनका हालचाल जाना। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही वृद्धावस्था पेंशन, उज्जवला गैस, किसान सम्मान, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की जनकारी द गई। इस दौरान ग्राम पंचायत सरण में निराश्रित गबर सिंह ग्राम पंचायत पीनाकोट में रुकमा देवी, बगवाड़ी में भगत सिंह, रनगांव में शरद सिंह एवं घनश्याम कंबल और खाद्य सामग्री वितरित की गई।