श्रीनगर गढ़वाल : इंटरनेशनल लायंस क्लब श्रीनगर द्वारा विकासखण्ड खिर्सू के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दत्ताखेत एवं सौडू-क्वीसू में सोमवार को जरूरतमंद अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्कूल ड्रेस एवं छातों का वितरण किया गया। साथ ही प्रकृति पर्व हरेला के तहत दोनों विद्यालय में पौध रोपण कार्यक्रम मनाया गया। इंटरनेशनल लायंस क्लब के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि यदि शिक्षा विकास का ताला है तो शिक्षक उसकी चाबी है। प्रत्येक बच्चे को शिक्षा मिले इसके लिए सरकार व सामाजिक संस्थाओं को भी इस और ध्यान देना चाहिए कि कोई भी बच्चा शिक्षा में किसी भी कमी की वजह से ज्ञान से वंचित न रहे। समाजसेवी राजीव बिश्नोई, सत्य सिंह तड़ियाल ने प्रकृति पर्व हरेला पर वृक्षा रोपण के साथ सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने के लिए आह्वान किया। पीएम मोदी के आह्वान पर एक पेड़ अपने नाम और एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए उन्होंने सभी से अपील की। इस मौके पर प्रधानाचार्य विपिन गौतम, पूनम रतूड़ी, सुनीता नेगी, प्रसन्ना देवी, आशा देवी, जगत सिंह भंडारी, शंकरमणि थपलियाल, सुबोध चमोली, माधुरी गैरोला, शैफाली कुंवर, अनुज नौडियाल आदि उपस्थित रहे। (एजेंसी)