छात्रों को बांटे अखरोट के पौधे
रूद्रप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय जखोली में मुख्यमंत्री नवाचार एवं शोध परियोजना में संचालित प्रोजेक्ट जैविक कृषि एवं बागवानी को लेकर महाविद्यालय जैविक वाटिका में जैविक विधि से उत्पादित अखरोट के पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डा. माधुरी ने सभी का स्वागत करते हुए पौधरोपण की आवश्यकता व पर्यावरण संरक्षण में पेड़ पौधों की भूमिका पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रास संस्था के सचिव एवं वरिष्ठ समाजसेवी रघुवीर सिंह कंडवाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्र-छात्राओं को आगे आने का आह्वान किया है। कार्यक्रम का संचालन मुख्यमंत्री नवाचार शोध परियोजना के नोडल ऑफिसर डॉ. देवेश चंद्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जैविक विधि से उत्पादित अखरोट के पौधों का वितरण किया गया। (एजेंसी)